सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के पक्ष में विशाल नामांकन रैली नगर में निकली। रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और सक्सेना समर्थक मौजूद रहे। नामांकन रैली का प्रारंभ कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर से हुआ। दो पहिया वाहन पर हजारों युवा अहमदपुर से होते हुए दोराहा श्यामपुर मंडी क्षेत्र से होते हुए लुनिया चौराहा पहुंचे। जहां पर बडी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर अध्यक्ष डा बलवीर तोमर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रूकमणि रोहिला सहित वरिष्ठ कांग्रेसी के नेतृत्व में पैदल रैली लुनिया चौराहा से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड कोतवाली चौराहा मुख्य बाजार से होते हुए तहसील चौराहा पहुंची। जहां रैली का समापन रैली।