1. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नामांकन रैली को किया संबोधित भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने रैली के बाद मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अब विधायक बना दिया गया तो छिंदवाड़ा में रोहिंग्याओ की बस्ती बस जाएगी। जबकि पूरे प्रदेश की नजर भाजपा के प्रत्याशी बंटी भैया पर है। छिंदवाड़ा की जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घण्टे खुले रहेंगे। कमल का बटन छिंदवाड़ा में दबेगा और दहशत पाकिस्तान में सुनाई देगी। ये बंटी नही मोदी जी का प्रतिनिधि है। 2. घर-आंगन से लेकर चौपाल तक प्रियानाथ ने साधा सम्पर्क चौरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आज प्रियानाथ ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत सिंह चौधरी के पक्ष में समर्थन मांगकर कमलनाथ को फिरसे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। प्रियानाथ ने आज ग्राम सिहोरामाल मोहगांव कला लिखड़ी व बीजावाड़ा सहित अन्य गावों में अपने अंदाज में कमलनाथ द्वारा जिले के विकास हेतु सभी वर्ग के कल्याण के लिये 101 वचनों की सौगात दी जो कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही गारन्टी के साथ पूरी की जावेगी। 3. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गिनाई भाजपा की नाकामी आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने ग्राम सबरमोहराजना एवं उभेगांव में पैदल जनसम्पर्क करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया क़ी धनबल और बाहूबल के सहारे प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कर्जदार बनाया है। लेकिन जिले के विकास के लिये कुछ नहीं किया। भाजपा ने छिन्दवाड़ा के साथ केवल सौतेला व्यवहार किया है। 4. निगमायुक्त ने किया मतदान केंद्रो का भ्रमण नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह द्वारा हर साप्ताह समीक्षा बैठकों में मतदान केंद्रों को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिए निर्देशों के अनुसार कार्यों का निरीक्षण करने सोमवार को आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र के सभी पांच जोन के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान संबंधित जोन के जोनल अधिकारी आयुक्त के साथ रहे। आयुक्त ने भ्रमण के दौरान सभी केंद्रो के शौचालय में सफाई व्यवस्था देखी एवं शौचालय में सफाई तथा पानी की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने ऐसे परिसरों का भ्रमण किया जहां एक से अधिक मतदान केंद्र है ऐसे स्थानों पर पर दिशा सूचक चिन्ह लगाने एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रो में नारे लेखन एवं जागरूकता के निर्देश भी दिए। 5. बाल विज्ञानिको ने बनाया मॉडल भारत भारती विद्यालय में आज विज्ञानगणितऔर सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छठवी से बारहवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रदर्शनी में छात्रछात्राओ ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत कियेजिनमे सौर ऊर्जा जल चक्र इलेक्ट्रीक ट्रैन वर्षा जल संरक्षण किडनी वर्किग इलेक्ट्रिक जन रेटर पर्यावरण संरक्षण वायु प्रदूषण चन्द्रयान - 3 आदि मॉडल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। 6. कलेक्टर मनोज पुष्प ने ली टीएल की बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक ली। उन्होंने समय सीमा के समसामयिक विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए । स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत 4 नवंबर को आयोजित मेगा इवेंट में मतदाता जागरूकता की अन्य गतिविधियों को भी शामिल करने हेतु निर्देशित किया। निर्वाचन संबंधी अन्य तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 7. भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे छिंदवाड़ा भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रस्टी चेयरमैन ख़ैरीतायगाँव पहुंचे जहां नगरवासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधी पाटील भंते सौसर के बौद्ध विहार पहुंचे तथागत भगवान बुद्ध एवं डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जहां समता सैनिक दल के द्वारा उन्हें जय भीम सलामी दी गई इस अवसर पर सामूहिक वंदना की गई महासभा के कई पदाधिकारी रैली के रूप में डॉ अंबेडकर तिराहा पहुंचे जहां पर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रबोधी पाटील भंते धम्मसारथी देश प्रदेश के पदाधिकारी द्वारा किया गया। 8. विद्यार्थियों को ई-ईपिक कार्ड का समझाया उपयोग विधानसभा चौरई के अंतर्गत कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय चौरई में स्वीप गतिविधि के तहत विद्यार्थियों को ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड करने का तरीका समझा गया। साथ ही वोटिंग में पहचान पत्र के विकल्प के रूप में उपयोग किये जा सकने वाले दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई। 9. एक ही क्लास मे तीन साल से पड़ रही हैं छात्राएं गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने आज विवेके बंटी साहू की नामांकन रैली में पहुचकर तीन वर्षों से एक ही क्लास में होने पर आक्रोश जताया और 2nd ईयर की परीक्षा न लेने की गुहार लगाई। छात्राओं का कहना है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा पहले ली जावे रिजल्ट आने के बाद ही 2nd ईयर की परीक्षा ली जावे।