Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Oct-2023

समर्थको की भारी संख्या के साथ हिना कावरे ने भरा नमांकन . जनसभा में बोले प्रह्लाद पटैलपांचवी बार बनेगी भाजपा सरकार गौरीशंकर और विशाल ने रैली निकालकर दाखिल किया नामांकन मध्य प्रदेश में आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ३० अक्टूबर को पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हिना कावरे के द्वारा अपने भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ लांजी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर भरा नामकन फार्म. वही पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ कलार समाज भवन से रैली का आरंभ की गई वही हिना कावरे के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि चुनावी जीत की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है. एक लाख तब ही हो सकते हैं जब हर कार्यकर्ता घर घर जाकर वोट मांगे साथ ही यह दावा भी करे के पूरे पांच साल हम और हमारी विधायक आपके साथ है. वही हिना कावरे द्वारा बालाघाट से विधायक उम्मीदवार अनुभा मुंजारे के लिए भी कार्यकर्ताओं से अपने करीबियो से कहकर भरसक सहयोग करने की बात कही गई भाजपा के दिग्गज एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटैल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी योजना का लाभ देने के पूर्व किसी लाभार्थी से उसकी जाति और धर्म नहीं पूछा। भाजपा के लिए गरीब कल्याण अंतिम लक्ष्य है जिसे पूरी तत्परता और लगन के साथ पूर्ण किया जा रहा है। कांग्रेसियों को चुनौती है कि वे हमारी एक भी योजना पर अंगुली उठाकर दिखा दें उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री पटैल आज बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह नेताम की नामांकन रैली के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन ३० अक्टूबर को भाजपा से केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके भतीजे विशाल बिसेन ने नगर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन फार्म दाखिल किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की विजय संकल्प रैली में केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल चुनाव संयोजक रमेश रंगलानी सहित भाजपा पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे। भाजपा से गौरीशंकर बिसेन के नाम से बी फार्म जमा होने से अब प्रत्याशी को लेकर जो अटकलें चल रही थी उस पर विराम लग गया है। काफी लंबे समय से कांग्रेस का दामन थाम कर चलने वाले अजेय विशाल बिसेन ने इस बार विधानसभा चुनाव में पहले से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का निर्णय लेते हुये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बालाघाट विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन दाखिल किया है। ३० अक्टूबर को विशाल बिसेन ने नामांकन रैली निकालकर नगर का भ्रमण करते हुये आरोह कार्यालय पहुंच नामांकन जमा किया। इस दौरान विशाल बिसेन ने कहा कि जो राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी है वह चुनाव लडऩे वाले ठेकेदार है। भाजपा के प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने हर चुनाव लडऩे का ठेका ले लिया है। इस ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव का मु य मुद्दा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा मिले एवं बेरोजगार को रोजगार दिलाना व मजूदूरों का पलायन रोकना होगा।