Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Oct-2023

कमलेश अग्रवाल 30 अक्टूबर की सुबह नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने ने स्पष्ट किया कि कुछ विरोधी अफवाह फैला रहे हैं कि वे नाम वापस ले लेंगे लेकिन यह सच नहीं है। कमलेश अग्रवाल की बातों से साफ हो गया है कि अब उन्होंने ताल ठोंक दी है। कमलेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर मध्य का मतदाता काफी समझदार है उन्हें पता है चौबीस घंटे काम करने व्यक्ति कौन है। जनता ने मुझे मध्य विधानसभा क्षेत्र का निवासी होने के नाते आशिर्वाद देकर चुनाव लड़ने का बात कही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के बाद लगातार बीजेपी और कांग्रेस में सियासी हलचल देखने को मिल रही है जहां जबलपुर में भी टिकट वितरण से नाराज नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि इस्तीफे का कारण भाजपा संभागीय कार्यालय में 21 तारीख को उत्तर मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे को टिकट मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया था मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ के द्वारा ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सघन चेकिंग की जा रही है जहां जीआरपी और आरपीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी की तरफ से एक व्यक्ति बैग में रुपए लेकर आ रहा है जहां जीआरपी और आफ की टीम के द्वारा जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 बीच में राजेश कुमार गर्ग नाम के व्यक्ति का बैग चेक किया गया जिसमें 9 लाख 70 हजार रुपए पुलिस को मिले जब राजेश कुमार से रुपयों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिली जिसके बाद जीआरपी और आफ की टीम के द्वारा रुपयों को जप्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है... जबलपुर के पाटन क्षेत्र में एसएसटी की टीम ने एक कार से चेकिंग के दौरान की 6लाख 50हजार रुपए जप्त किए है एसएसटी की टीम जब पाटन के बासन चेकिंग नाका पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक गाड़ी की चेकिंग लेने पर उसमें से साढ़े 6 लाख रुपए की नगद राशि मिली। मामले में दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है जिन्होंने की उक्त राशि के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज अभी तक पेश नहीं किए हैं युवकों का कहना है कि वह दमोह से हटा के रहने वाले हैं और किसी काम से जबलपुर के लिए राशि ले जा रहे थे फिलहाल पुलिस ने राशि जप्त कर ली है जबलपुर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं जहां जबलपुर के रांझी क्षेत्र के शातिर बदमाश पवन उर्फ आशु रजक का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जहां बदमाश ने हथियारों के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर शोभापुर शराब दुकान में हंगामा किया और शराब दुकान को बंद कराया वहीं पवन रजक उर्फ आशु पर कई मामले दर्ज होने के बाद भी अभी तक रांझी पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही जिसके कारण बदमाश के हौसले बुलंद हो चुके हैं जहां बदमाश में अपने साथियों के साथ क्षेत्र में आतंक मचाता है