Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Oct-2023

1. भाजपा ने रोका छिंदवाड़ा का विकास - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार देर शाम को नुक्कड़ सभाए ली इसके अलावा उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की स्थानीय कर्बला चौक में भी उन्होंने जनता को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जनता सच्चाई का साथ दे जब डेढ़ साल के लिए हमारी सरकार बनी थी उस समय 20000 करोड रुपए छिंदवाड़ा के विकास के लिए आवंटित हुए थे लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा ने छिंदवाड़ा का विकास रोक दिया। 2. आभार सभा मे सांसद नकुलनाथ ने दिलाया कर्मचारियों को भरोसा विधानसभा चुनाव के लिए पीसीसी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जारी किए गए वचन पत्र में आउटसोर्स अस्थाई संविदा अंशकालीनकर्मी भृत्य पंचायत कर्मी मनरेगा मेठ संविदा प्रेरक अतिथि शिक्षकों अनुकंपा आश्रितों सहित सभी विभागों के निष्कासित कर्मचारियों की मांगों को शामिल कर सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में उनका निराकरण करने का वचन देने के लिए ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सांसद नकुलनाथ के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम कर पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया। आभार सभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार बनते ही आपकी मांगों का निराकरण कराया जाएगा मैं खुद आप लोगों की बात रखूंगा अभी आप लोग कमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करें। 3. तुकाराम दुर्गे ने भाजपा से दिया इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के निवृत्तमान जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला तुकाराम दुर्गे ने भाजपा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया प्रेस वार्ता का आयोजन कर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी वर्षों में कार्य करते हुए अपनी उम्र गुजार दी मगर जब भी दायित्वों की बात करें तो हमेशा निराशा मिली। मैं अपने आप को भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं। 4. महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा की गारन्टी- प्रियानाथ प्रियानाथ ने आज नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 19 20 एवं 21 सहित अन्य समीपस्थ वार्डों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने इन वार्डों की निवासरत महिलाओं से सम्पर्क कर कहा कि आज रसोई घर चलाना सबसे बड़ा मुश्किल कार्य हो चुका है क्योंकि रसोई की सम्पूर्ण सामग्री अत्यन्त महंगी हो चुकी है और सबसे अधिक दाम रसोई गैस सिलेण्डर के चुकाने पड़ रहे हैं किन्तु आप सभी के सहयोग से जल्द ही कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और इसके उपरांत रसोई के खर्चों में कमी आयेगी क्योंकि सिलेण्डर पांच सौ रुपयों में प्राप्त होगा। प्रियानाथ ने कहा कि बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ की जायेगी जिसमें 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। 5. नौ गांवों में सांसद नकुलनाथ ने घर-घर किया सम्पर्क जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज चौरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत सिंह चौधरी के पक्ष में चौरई क्षेत्र के नौ गांवों में पैदल जनसम्पर्क कर समस्त ग्रामवासियों से आत्मीय भेंट की। अपने जनसम्पर्क के दौरान सहज सरल सांसद ने विभिन्न ग्रामों में गांव के बुजुर्ग का स्वागत कर उनसे कांग्रेस को सफल बनाने की अपील की। रोड शो में सांसद के साथ चलते युवाओं में अपार जोश के साथ गांवों की गलियां नकुलनाथ-कमलनाथ कांग्रेस और पन्जा के नारों से गूंजती रही। सांसद ने रोड शो में कुछ स्थानों पर रूककर चौपाल चर्चा व नुक्कड़ सभा भी ली। अपने उदबोधन में सांसद ने बताया कि कमलनाथ जी ने अपने जिले की जनता को 101 वचन दिये हैं। प्रदेश में सरकार बनते ही सारे वचन पूरे किये जायेंगे। 6. गांजा बैचने आया युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे थाना कोतवाली के अंतर्गत सिवनी बैतूल मार्ग में थैला में गांजा लेकर खड़े युवक पुलिस ने धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पिपरिया खुर्द का रहने वाला है जो गांजा बैचने आया हुआ था पुलिस को खबर मिलते ही घेराबंदी कर युवक को 3 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया। पुलिस के पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम जयराम साहू बताया है वहीं पुलिस अब गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। 7. RSS ने निकाला पथ संचलन शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ग्राउंड से संचलन निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शंकर मढ़िया महाराणा प्रताप चौक श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों पूर्ण गणवेश में हिस्सा लिया और समाजिक समरसता का संदेश दिया। 8. अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नज़र आचार संहिता के बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन पर लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलताएं हाथ लग रही है लगातार स्पेशल टीम गठित कर धड़ पकड़ कार्रवाई एवं अवैध कच्ची शराब मादक पदार्थ जैसी चीजों पर करवाई जारी है। 9. ब्रम्ह समाज की महिलाओं ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव ब्रम्ह समाज की महिलाओं द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर आज ब्रम्ह समाज कार्यालय में विभिन्न आयोजन किये गए जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आयोजन का लुफ्त उठाया। 10.आचार्य विद्यासागर महाराज का मनाया अवतरण दिवस सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया गया जिसमें 1008 दीपों से आरती प्रश्न मंच एवं गरबा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए कार्यक्रम में जैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।