कटंगी क्षेत्र में ४ को पहुंचेंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परसवाड़ा से निकली पैदल जागरूकता रैली चार अनुभागों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि ३० अक्टूबर व नामांकन वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन २ नव बर को किया जाएंगा। ३ नव बर से चुनावी प्रचार-प्रसार प्रारंभ होगा। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े व पूर्व मु यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बालाघाट जिले के कंटगी विधानसभा क्षेत्र में ४ अक्टूबर को १० बजे आगमन हो रहा है। वे कंटगी के अस्पताल मैदान में जनसभा को संबोधित कर म.प्र में पहली चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे। ये जिले के लिये गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मु यमंत्री द्वारा चुनावी प्रचार की शुरूवात जिले से की जा रही है। उक्त जानकारी कांग्रेस लोकसभा पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। . मध्यप्रदेश में १७ नव बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होना है। जिससे कांग्रेस व भाजपा पूरी ताकत के साथ सत्ता में आने के लिये जुट गई है। २९ अक्टूबर को बालाघाट सिवनी लोकसभा पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार जिला प्रभारी आलोक मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में जिला कांग्रेस कार्यालय में चुनाव कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। कंट्रोल रूम में जिले के ६ विधानसभा चुनाव की गतिविधियों को संचालित किया जाएंगा। कंट्रोल रूम में जिनको ड्यूटी करना है उनके नामों की घोषणा कर उन्हें जि मेदारी सौंप दी है। अलग शि ट-शि ट में ४-४ कांग्रेसी अपनी ड्यूटी देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा निर्वाचन-२०२३ में शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाए इसी उद्देश्य के साथ परसवाड़ा विधानसभा में पैदल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार २७ अक्टूबर से प्रारम्भ हुई यह रैली ९ नवम्बर तक पूरे जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में पहुँचकर मतदान का संदेश प्रसारित करेगी। यह यात्रा सभी ग्राम पंचायत के सभी ग्राम में पहुंचेगी। पैदल यात्रा मतदान का संदेश लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत शैला पहुंचेगी। विधानसभा निर्वाचन २०२३ में शांति पूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। आर्दश आचार संहिता के पालन में जिले के संवेदनशील इलाकों में सतत् भ्रमण कर निगरानी के लिए रविवार को जिले के ४ पुलिस अनुभागों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कुल २५० अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। पुलिस ने की ६० लीटर अवैध शराब जप्त विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। बैहर एसडीओपी अरविन्द शाह के नेतृत्व में शनिवार को थाना प्रभारी रूपझर कार्यवाहक निरीक्षक वीरेन्द्र वरकडे एवं चौकी प्रभारी उकवा उप निरीक्षक अम्बर सिंह सिकरवार की टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी की। इसमें आरोपीगण रविशंकर एवं स्वरूप सिंह के कब्जे से ६० लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त के आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा ३४ (२) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता हासिल की।