Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Oct-2023

खुद फिट रहो और दूसरों को भी फिट रखो| EMS TV 28-Oct-2023 #healthnews #bhopalnews #hindinews खुद फिट रहो और दूसरों को भी फिट रखो डॉ राकेश कुमार सीएमओ भोपाल ने बताया कि सरकारी विद्यालय की शिक्षा सबसे बेहतर शिक्षा होती है. उन्होंने कहा मैं खुद सरकारी विद्यालय में पढ़कर स्वास्थ्य संचालक बना. 220 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें स्वास्थ्य कार्ड दिया. कार्ड में ब्लड ग्रुप तथा बच्चे को बीमारी हैतो कार्ड में विवरण लिखा होना चाहिए | सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. #healthnews #bhopalnews #hindinews