पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गोंगपा से कल दाखिल करेंगे नामांकन वाहन चालक क्लीनर और कंडक्टर ने भी ली मतदान की शपथ पुलिस द्वारा 110 लीटर अवैध शराब जप्त परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से ३० अक्टूबर को रैली निकालकर अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। प्रदेश में गोंगपा व बसपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। उक्त जानकारी पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि परसवाड़ा में हमें बसपा के अलावा संयुक्त क्रांति पार्टी क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी का भी समर्थन है। परसवाड़ा क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह व खुशी का माहौल है। इस बार गोंगपा अच्छे मतों से जीत प्राप्त करेगी। इस बार प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर काफी विरोध का माहौल है। जिससे किसी भी पार्टी की स्पष्ट बहुमत से सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में गोंगपा व बसपा का बहुत बड़ा रोल रहेगा बालाघाट 28 अक्टूबर 23/ जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शनिवार को परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाले के मार्गदर्शन में स्थानीय बस स्टैंड पर मौजूद वाहन चालक क्लीनर और कंडक्टर सहित वहां उपस्थित अन्य मतदाताओं ने भी मतदान की शपथ लेते हुए मतदान का संदेश दिया। बालाघाट 28 अक्टूबर 23/ पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी लांजी श्री सतेन्द्र घनघोरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना लांजी की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी हरीशचन्द्र पिता चुन्नीलाल कोल्वे निवासी ग्राम टेमनी के कब्जे से 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता हासिल की है। आचार संहिता के दौरान बालाघाट पुलिस द्वारा अब तक कुल 4040 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। बालाघाट 28 अक्टूबर 23/ मतदाता जागरूकता अभियान लगातार नई नई गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं तक संदेश पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में परसवाड़ा सेक्टर में कुमादेही की महिला आगनवाड़ी कार्यक्रताओं ने पहले हाथों पर मेहंदी रचाई और फिर दीपक हथेली पर रखकर मतदान की शपथ ली गई। मतदाताओं को प्रेरित करने का यह भी खूब अंदाज है।