क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सादगी का एक और वीडियो सामने आया है । सीएम शिवराज बुरहानपुर अर्चना चिटनिस के चुनाव प्रचार में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने धूलकोट में बारेला समाज की महिलाओं के साथ सभा स्थल पर ही खाना खाया इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने अपने हाथों से बहनों को खाना भी खिलाया और उनके हाथ से जमीन पर बैठकर खाना भी खाया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस तरह की सादगी के पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं । सीएम शिवराज के लिए महिलाएं मक्के की रोटी टमाटर की चटनी फली की चटनी और भाजी बनाकर लाई थीं ।