केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इन तीन दिनों में वे विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे। अलग-अलग संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात को समझेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख पास आते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फार्म दाखिल कर रहे हैं जहां आज कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया है वही कैंट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्यासी अभिषेक चिंटू चौकसे ने भी नामांकन फार्म जमा किया है वहीं भाजपा के उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया है जहां नामांकन फार्म जमा होने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के लिए जुट चुके हैं जहां प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क कार्य में तेजी लाई जाएगी ... जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अभिलाष पांडे का भले पार्टी के कई कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले दिनों विरोध किया गया हो लेकिन आज वो दोगुनी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. उत्तर मध्य विधानसभा के गोलबाजार में चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने पहुचे अभिलाष पांडे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अभिलाष ने कहा की जिस प्रकार से उन्हें यंहा के कार्यकत्तओ का स्नेह और प्यार मिला है उससे ये लग रहा है इस बार उत्तर मध्य सहित चारो विधानसभा में भाजपा का परचम लहरायेगा.