मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में असल मुद्दों से हटकर राम मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है राम मंदिर को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं । शनिवार को खजुराहो से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा उन्हें रामलाल से तकलीफ होती है और सिर्फ बाबर दिखाई देता है । कांग्रेस को राम मंदिर निर्माण से पीड़ा हो रही है । उन्होंने राम मंदिर के होर्डिंग्स को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत तक दर्ज कराई है अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल विराजेंगे इससे उन्हें पेट में दर्द हो रहा है । कांग्रेस सिर्फ चुनावी राम भक्त बन गई है ।