सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल स्टार किड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाल ही में कई स्टार किड्स जैसे सुहाना खान खुशी कपूर सारा अली खान राशा थडानी अलाया एफ निर्वाण खान को एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया। अब इसी पार्टी जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें भूमि पेडनेकर जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर वेदांग रैना समेत कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं। ऑडियो सीरीज में ईशान खट्टर ने दी रावण को आवाज फिल्मों में सक्रिय रहते हुए एक्टर ईशान खट्टर ने ऑडियो सीरीज में भी हाथ आजमाया है। ऑडिबल पर उनकी ‘रावण राइजिंग’ नामक ऑडियो सीरीज रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने युवा रावण को आवाज दी है। आगे ईशान की वॉर फिल्म पिप्पा’ भी रिलीज होने वाली है। बाबिल खान गुरुवार दोपहर को एयरपोर्ट पर देखे गए एक्टर बाबिल खान गुरुवार दोपहर को एयरपोर्ट पर देखे गए। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा- आपने क्या पहना है? इस पर बाबिल ने कहा- ये मेरे बाबा का कपड़ा है। बाबिल दिवंगत इरफान खान के बटे हैं।