Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Oct-2023

रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने दाखिल किया नामांकन मतदान के लिए विद्यार्थियों के साथ कलेक्टर ने चलाई सायकिल बालाघाट पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च पूर्व नपाध्यक्ष व बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे द्वारा २७ अक्टूबर को पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार के निवास गोंदिया रोड से नामांकन रैली निकालकर हजारों सर्मथकों के साथ आरोह कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन रैली के पूर्व अनुभा मुंजारे ने अपने पति पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का आर्शीवाद लिया। नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती मुंजारे ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन की लहर है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और संगठन एकजुट है और प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने उत्साह व जोश दिखाई दे रहा है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय उइके ने कहा कि भाजपा द्वारा कभी बेटी तो कभी पिता को टिकट दिये जाने की बात कहीं जा रही है। पहले बालाघाट विधानसभा से मौसम का नाम घोषित किया गया और गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन भर दिया। वहीं लांजी विधायक हीना कावरे ने कहा कि इस बार प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने जनता ने मन बना लिया है। सभी सीटों पर अच्छे मतों से कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत गुरुवार को शहर के मुल्ना स्टेडियम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस सायकिल रैली में विद्यार्थियों के अलावा शासकीय विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। सबसे अलग बात यह रही कि इस रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी भी मतदान का संदेश देने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों से साइकिल पर संवार होकर गुजरे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा और अन्य अधिकारियों ने भी सायकिल चलाकर मतदान करने का संदेश दिया सायकिल रैली मुल्ना स्टेडियम से प्रारम्भ होकर हनुमान चौक काली पुतली से पुन: स्टेडियम पहुँची। एसपी समीर सौरभ तथा एसपी विजय डावर के मार्गदर्शन में बालाघाट पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एसडीओपी परसवाड़ा श्री सतीष साहू के नेतृत्व में अनुभाग परसवाड़ा के संवेदनशील क्षेत्र एवं एसडीओपी लांजी सतेंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में अनुभाग लांजी के संवेदनशील क्षेत्रों में राजस्व विभाग के अधिकारी सीआरपीएफ के बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। बालाघाट पुलिस ने आम जन से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करे। बालाघाट पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में गुरुवार को बैहर के एकलव्य आवासीय परिसर में एनसीसी के कैम्प में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हीने मतदान की शपथ दिलाई। इसके पश्चात एनसीसी के ४२३ विद्यार्थियों ने भारत देश की आकृति बनाई और मध्य में वोट भी लिखा। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी लांजी सतेन्द्र घनघोरिया के नेतृत्व में गुरुवार को थाना हट्टा की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी भंडारी राउत से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई। इसके अलावा आरोपी रमेश पन्द्रे के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध किया है।