Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Oct-2023

महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सपरिवार शुक्रवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इससे पहले उप राष्ट्रपति ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) / जिला प्रशासन चमोली/ रूद्रप्रयाग ने उनका स्वागत कर भगवान बदरीविशाल/ भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आपदा प्रभावितों को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राहत राशि के चेक वितरित किए।उत्तराखंड की धामी सरकार मानूसन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयी प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को राहत राशि के चेक वितरित करा रही है।इसी कढ़ी में वार्ड संख्या 33 में सरकार द्वारा भेजे गये सौ आपदा प्रभावितों को महापौर ने चेक वितरित किए। इस मौके पर महापौर ने कहा कि देवीय आपदा किसी के वश में नही है लेकिन प्रभावितों तक किस प्रकार जल्द से जल्द राहत पहुंचे ये सरकार की जिम्मेदारी है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा नेतृत्व में जिस तत्परता के साथ कार्य हुआ उसने प्रभावितो पर मरहम लगाने का कार्य किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने 50 हजार रूपए के फरार इनामी को यूपी के अमरोहा से गिरफ्तार किया है ऑपरेशन प्रहार के तहत उत्तराखंड एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अभी तक यह 51वी गिरफ्तारी एसटीएफ ने की है इनामी अभियुक्त शोएब पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा रायपुर थाने में दर्ज है एसएसपी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से वह लगातार फरार चल रहा था उत्तराखंड एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त हुलिया बदलकर अमरोहा उत्तर प्रदेश आने वाला है जिसके लिए एसटीएफ की टीम 6 दिनों से अमरोहा में डेरा डाले हुई थी जहां से उसे कल घेराबंदी करके मोहल्ला सराय अमरोहा से गिरफ्तार किया गया। रूड़की के मछली बाजार में बन्दा रोड पर स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्यप्त है लोगों का कहना है कि नगर निगम रूड़की की भूमि पर बहुत से लोगों ने अतिक्रमण कर आने जाने वाले रास्तों को भी बाधित कर रक्खा है और निगम की भूमि पर अपना कब्जा जमा लिया है इस मामले में क्षेत्रीय लोगो ने मीडिया के माध्यम से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराते हुए उक्त भूमि पर से से अतिक्रमण हटाये जाने की माँग नगर निगम के अधिकारियों से की है वही नगर निगम के एम एन ए के अनुसार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही गई है