क्षेत्रीय
#ratlamnews #election2023 #hindinews आज रतलाम शहर से पारस सकलेचा एवं रतलाम ग्रामीण से लक्ष्मण सिंह जी डिंडोर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है रतलाम शहर से पारस सकलेचा बाजना बस स्टैंड से एक रैली के रूप में टू व्हीलर पर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया वहीं रतलाम ग्रामीण से लक्ष्मण सिंह बैलगाड़ी चलते हुए रैली के रूप में पुराने कलेक्टर पहुंचे जो उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा से पूछा गया कि आपके चुनाव के मुद्दे क्या रहेंगे तब उन्होंने कहा शहर में जो भ्रष्टाचार हो रहा है और शहर का विकास नहीं हो रहा है उसे पर मैं चुनाव लड़ूंगा