क्षेत्रीय
विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है । ऐसे ही एक प्रत्याशी राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा से हैं । जिनकी पत्नी वार्ड 40 से निर्दलीय पार्षद हैं । पार्षद पति बाबू मस्तान ने नरेला विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है । बाबू मस्तान क्षेत्रीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के खास लोगों में रहे हैं लेकिन पार्षद का टिकट कटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को वार्ड 40 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था और उन्होंने करीब 3000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी और अब खुद विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।