रतलाम रतलाम शहर से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य काश्यप ने भरा अपना नामांकन कहा 56000 से अधिक मतों से जीत कर आऊंगा रतलाम शहर से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में फिर एक बार चेतन कश्यप को टिकट देकर भाजपा ने फिर भरोसा जताया है चेतन कश्यप पूर्व में दो बार से विधायक है तीसरी बार फिर भाजपा ने चैतन्य काश्यप को टिकट देकर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है आज रतलाम शहर भाजपा कार्यालय स्टेशन रोड से नामांकन रैली प्रारंभ हुई जो की शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मऊ रोड स्थित कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर चेतन कश्यप ने अपना नामांकन फॉर्म भरा उनका जगह-जगह स्वागत हुआ उनके साथ में महापौर प्रहलाद पटेल जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बजरंग पुरोहित मनोहर पोरवाल विशेष रूप से मौजूद थे जब कश्यप जी से पूछा गया इस बार आपका लक्ष्य क्या रहेगा तब कश्यप जी ने कहा को मुझे मुझ पर जनता ने भरोसा जताया है और मेरे कार्यकर्ता मुझे इस बार 56000 से अधिक मतों से जीता कर लेंगे आपको बता दें चेतन कश्यप के सामने कांग्रेस ने पारस सकलेचा पर भरोसा जताया है वह उन्हें कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया है