1. कमलनाथ ने जनसभा में भाजपा को हटाने का लिया प्रण पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नामांकन जमा करने के पूर्व विशाल रैली निकाली रैली की शुरुआत श्याम टॉकीज राम मंदिर से होती हुई फव्वारा चौक मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई। इसके पूर्व कमलनाथ ने नगर की ह्रदय स्थलीय छोटी बाजार में बड़ी माता एवं राम मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ भी थी। मानसरोवर कॉप्लेक्स में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है। इस जुमलेबाज सरकार को हटाना है और जनता के विश्वास भरी कांग्रेस को लाना है। 2. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के खिलाफ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। एसडीएम कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने उनका नामांकन पर्चा लिया। इस दौरान उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ भी थे। पर्चा भरने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मुझे छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा कि वो सच्चाई का साथ देगी। 3. राम मंदिर भाजपा का नही सनातनियों का है - कमलनाथ पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास शिकारपुर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राम मंदिर पूरे देश और सनातनियों का मंदिर है। वहीं विधानसभा उम्मीदवारों में बदलाव किए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई और जिन स्थानों को लेकर न्यायालय के फैसले आए हैं वहां पर उम्मीदवारों को बदला गया है। कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की तस्वीर हर मतदाता के सामने है और वह भ्रष्टाचार से लेकर बेरोजगारी कमीशनखोरी से परेशान हैं। यह सब मध्य प्रदेश की जनता देख रही है। मुझे विश्वास है यह चुनाव पार्टी या उम्मीदवार का नहीं है बल्कि यह राज्य के भविष्य का प्रश्न है। मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा है। 4. चौरई विधानसभा भाजपा में असंतोष की लहर जारी भाजपा में टिकिट वितरण के बाद गहराया असंतोष जोर पकड़ रहा है इसी क्रम में पंडित रमेश दुबे समर्थक भाजपा कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने आज छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी से नामांकन दाखिल कर दिया है। कमलेश वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकिट बदलकर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को दी जानी चाहिए। 5. फंदे पर झूलकर नवविवाहित ने दी जान देहात थाना क्षेत्र के कृष्णा टावर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता ने घरेलू परेशानियों के चलते फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया की अंजू पति तरुण मेहरा का करीब 6 माह पूर्व विवाह हुआ था। बुधवार सुबह परिवार में आपसी विवाद के कारण अंजू ने फांसी लगा ली। वहीं आज परिवार वालों ने देहात थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 6. अपर कलेक्टर ने किया मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के. सी बोपचे द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अंतर्गत ई दक्ष केंद्र में स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया। 7. जिला अस्पताल में अलग अलग वाहन स्टैंड की होगी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अब डॉक्टर और मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए अलग-अलग वाहन स्टैण्ड बनाए जाएंगे। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी अलग होगी। इसकी जानकारी बुधवार को सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने अपने निरीक्षण के दौरान दी। वहीं आज मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जीबी रामटेके सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। 8. साढ़े सात घंटे देरी से चली पालातकोट एक्सप्रेस पातालकोट की लेटलतीफी का सिलसिला लगातार जारी है स्टेशन से फिरोजपुर के लिए सुबह रवाना होने वाली ट्रेन सात घंटे की देरी से रवाना हुई। गुरुवार को इस ट्रेन से भोपाल दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर के इंतजार में साढ़े सात घंटे स्टेशन पर ही बिताने पड़े। ट्रेन का छिंदवाड़ा पहुंचने का समय सुबह 5 बजकर 50 मिनिट का है जो दोपहर सवा एक बजे छिंदवाड़ा पहुंची। वही छिंदवाड़ा से फिरोजपुर जाने का समय सुबह 9 बजकर 30 मिनिट का है जो तकरीबन साढ़े सात घंटे देरी से शाम 4 बजकर 45 मिनिट पर रवाना हुई। एक दिन पूर्व बुधवार को ग्वालियर और आगरा के बीच इस ट्रेन को बोगियों में आग लग गई थी। गुरूवार को ट्रेन के लेट होने के पीछे एक यह भी कारण बताया जा रहा है। 9. निगम कमिश्नर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक निगम आयुक्त राहुल सिंह ने गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली जिसमें सभी राजस्व निरीक्षकों को अधिकतम संपत्ति कर वसूली के निर्देश दिए साथ ही बड़े बकायदारों का चिन्हांकित कर उनकी नस्ती तैयार करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के पालन करने के निर्देश दिए। ट्रेड लाइसेंस हेतु दल बनाकर कार्यवाही करने एवं निकाय में संचालित शत प्रतिशत दुकानों के पंजीयन कराने के निर्देश बैठक में दिए गए। साथ ही सम्पन्न हुए देवी प्रतिमाओं के विसर्जन पर निगम अमले के कार्यों की प्रशंसा भी की। 10. चार दिन में 29 वार्डो का सर्वे पूरा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत जीएफसी की टीम स्टार रेटिंग के लिए सर्वे कर रही है। कचरा मुक्त शहर के सर्वे के लिए जीएफसी की टीम गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमीं। टीम के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ लोगों से बातचीत भी की। जानकारी के अनुसार अभी तक शहर के कुल 29 वार्डों में सर्वे पूरा हो चुका है। टीम एक दिन में 5 से 6 वार्डों में | घूमकर सर्वे कर रही है। सर्वे टीम में चार सदस्य शामिल हैं जो अलग-अलग जाकर वाड़ों को कवर कर रहे हैं। यह सर्वे शहर के सभी 48 वाडों में होना है।