पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को लेकर कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमलनाथ छिंदवाड़ा में नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर निशा बांगरे भी मौजूद थीं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आप उदाहरण बनेंगी आप चुनाव नहीं लड़ रही कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है। बता दें कि निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला सीट से दावेदारी कर रही थीं। कांग्रेस ने काफी समय तक ये सीट होल्ड भी रखी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं होने की सूरत में कांग्रेस ने यहां से मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया। बाद में निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वे फिर कमलनाथ से मिली थी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस यहां टिकट बदल सकती है लेकिन अब कमलनाथ ने मंच से कह दिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ रही है।