छिंदवाड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में अपना नामांकन जमा कर दिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ नामांकन जमा करने के लिए रैली के रूप में कलेक्टर पहुंचे. रैली की शुरुआत श्याम टॉकीज राम मंदिर से हुई थी. कलेक्ट्रेट पहुंच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नामांकन जमा किया इसके बाद मानसरोवर कॉप्लेक्स में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार हमलावर रहे। रैली में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता थी जगह-जगह रैली का स्वागत किया रैली के स्वागत में इस बार बुलडोजर भी नजर आया जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चढ़कर कमलनाथ की रैली पर फूल बरसाए नामांकन के दौरान कमलनाथ के साथ उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ पुत्रवधू प्रिया नाथ और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे नामांकन भरने जाने से पहले कमलनाथ ने परिवार के साथ शहर के छोटी माता मंदिर जाकर पूजन अर्चन किया इसके बाद रैली निकाली गई गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार है।