Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Oct-2023

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज चेन्नई के ट्रिप्लीकेन स्थित भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार पार्थसारथी भगवान के पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना की और समस्त प्रदेश वासियों की उन्नति और कुशलता के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की पार्थसारथी मंदिर में भगवान विष्णु के चार अवतारों श्री कृष्ण श्री राम नृसिंह और भगवान वराह की पूजा होती है। मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और इसकी वास्तुकला अद्भुत है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु किए गए 500 करोड़ रूपये या उससे अधिक के 25 विभिन्न एमओयू की ग्राउण्डिग की समीक्षा की। इस दौरान एसीएस ने निवेशकों के भूमि एवं आवास सम्बन्धित मामलों के त्वरित क्लीयरेन्स हेतु कमीशनर गढ़वाल और कुमाऊँ व फॉरेस्ट तथा पोल्यूशन क्लीयरेन्स सम्बन्धित मामलों के लिए प्रमुख सचिव वन तथा फायर क्लीयरेन्स के लिए डीआईजी फायर को नोडल बनाने के निर्देश जारी किए हैं हर वर्ष की भांति इस बार भी राजधानी देहरादून के अंबेडकर स्टेडियम में विरासत का आयोजन होने जा रहा है। 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय के कई कलाकार अलग-अलग दिन अपनी प्रस्तुति देंगे। इस वर्ष विरासत में बच्चों और युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार के विरासत में उत्तराखंड की पुरानी प्रथाओं में रम्याण चक्रव्यूह एवं छोलिया नृत्य का भी आयोजन होगा। उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए एक हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि सरकार इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने अधिकांश तैयारी पूरी कर ली है। और प्रदेश सरकार इन खेलों के सफल आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खेल मंत्री ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत देहरादून पिथौरागढ़ हरिद्वार उधमसिंहनगर और नैनीताल में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत चार महीनों के लकी ड्रॉ निकाले। जिसमें कुल छह हजार लोगों के इनाम के रूप में स्मार्टफोन स्मार्ट वॉच और इयरबड्स निकले। वित्त मंत्री ने देहरादून मे विधानसभा स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे जून जुलाई अगस्त और सितंबर महीने के लकी ड्रॉ निकाले। उन्होंने बताया कि बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू होने से लेकर अभी तक लोगों ने 90 करोड़ से अधिक के कुल 2 लाख 35 हजार बिलों को अपलोड किया है। उन्होंने कहा कि इससे समझा जा सकता है कि लोगों में इस योजना को लेकर कितना उत्साह है।