क्षेत्रीय
आज सीहोर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश दोहरे ने अपना नामांकन दाखिल कियाकार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाल कर तहसिल कार्यालय पहुंचें कमलेश दोहरे साथ ही कमलेश दोहरे ने बताया कि चुनाव की जो प्रक्रिया है वह हमने विधिवत प्रारंभ कर दी है और हमने हमारा नामांकन दाखिला करवाया है साथ मे हीं पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता शामिल होए