रतलाम ग्रामीण से भाजपा ने पूर्व रहे विधायक मथुरालाल डामर पर एक बार फिर भरोसा जताया है भाजपा ने इस बार पूर्व विधायक दिलीप मकवाना का टिकट काटकर एक बार फिर पहले रह चुके विधायक मथुरालाल डामर पर भरोसा जताकर टिकट दिया है मथुरा लाल डामर ने आज एक रैली के रूप में स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए नामांकन बने कालका माता स्थित पूर्व कलेक्ट्रेट पर आय एवं साथ में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अशोक जैन लाल सांसद गुमान सिंह डामोर उपस्थित है डामोर का जगह-जगह स्वागत हुआ एवं कई ग्रामीण डामोर के साथ में थे जब डामोर से पूछा गया इस बार आपको मौका दिया है एक बार फिर तब डामोर ने कहा मेरे ऊपर विश्वास कर कर जो पार्टी ने टिकट दिया है मैं उसे विश्वास पर बड़ी बहुमत से जीतकर आऊंगा