हुजुर्ग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया । उन्होंने सबसे पहले मंदिर पहुंचकर हनुमान जी को साष्टांग प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया है और सबसे पहले उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया है। उनके साथ जनता का आशीर्वाद भी है और उन्होंने अब तक जितने भी विकास के काम किए हैं वह सभी जनता के आशीर्वाद से किए हैं और उनके द्वारा क्षेत्र की जनता के समक्ष जो वादे किए गए हैं उन्हें एक बार फिर विधायक बनकर पूरा किया जाएगा । और उन्हें अपने क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है । गौरतलब है कि हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने एक बार फिर नरेश ज्ञानचंदानी को अपना प्रत्याशी बनाया है ।