कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के बाद बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । जिस दिन से टिकटों की घोषणा हुई है उसी दिन से कांग्रेस कार्यालय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर टिकट कटने वाले नेताओं और उनके समर्थकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बदला भी है। बावजूद इसके गुरुवार को मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से टिकट कटने से नाराज श्यामलाल जोकचंद के समर्थक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जा पहुंचे । जहां उन्होंने जोकचंद को टिकट देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इस सीट से कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रत्याशी हैं ।