Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2023

धूं-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला असत्य पर सत्य की जीत धूमधाम से मातारानी को दी गई बिदाई देर रात क चलता रहा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे २७ को दाखिल करेंगी नामांकन फार्म असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी दशहरा पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया। इसी क्रम में नगर मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रावण सहित मेघनाथ और कुंभकरण का वध श्री राम चंद्र जी के द्वारा किया गया। मंगलवार को निर्धारित समय ७ बजे मैदान में आयोजित आर्केस्ट्रा व शानदार आतिशबाजी के साथ हुए रावण दहन को देखने नगर सहित आसपास के क्षेत्र से करीब ५ हजार से अधिक लोग एकजुट हुए थे। आदिशक्ति मां भवाना की पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रा संपन्न होने के बाद दशहरा रावण दहन होते ही मातारानी की प्रतिमाओं को विसर्जन करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। दशहरा की रात में ही बंगाली दुर्गा सहित काफी प्रतिमाएं विसर्जित हो गई। दूसरे दिन २५ अक्टूबर क सुबह से मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को डीजे व बैण्ड की धुनों व आतिशबाजी कर मातारानी के जयकारों के साथ धूमधाम से आस्था पूर्वक बिदाई दी। मातारानी की प्रतिमा को नदी तालाब व नहरों में पूजा अर्चना व आरती कर विसर्जित किया गया। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बैहर बस स्टैण्ड का शारदेय नवरात्रि इस वर्ष ऐतिहासिक रहा है। जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में बैहर में विराजित बैहर की रानी और अलग-अलग स्वरूपों में एक ही पंडाल में विराजित मातारानी की २५१ मनोहारी प्रतिमाओं की चर्चा जोरों पर है। एक ही पंडाल में एक साथ इतनी सारी प्रतिमाएं रखी होने से नवरात्रि के दूसरे दिन से ही श्रद्धालुओं की बड़ी सं या में भीड़ लगने लगी थी। मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन २७ अक्टूबर को धूमधाम से पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ किया जाएंगा। यहां विराजित प्रतिमाओं में जिले के गांव व तहसीलों सहित देश के महानगरों में स्थापित देवी-देवताओं के स्वरूपों की प्रतिमाएं रखी गई है। मातारानी का दरबार भी भव्य व आर्कषक है। दशहरा के दिन भी मातारानी की प्रतिमाओं को देखने लोगों की भीड़ लगी रही। दुर्गा समिति द्वारा मातारानी के दर्शन करने आने वालेे श्रद्धालुओं के लिये हर दिन दोपहर १२ से ४ बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया गया साथ ही आचार सहिंता का पालन करते हुए दशहरा पर्व मनाया गया । बस स्टेण्ड के पीछे सार्वजानिक दुर्गा उत्सव उकवा बस्ती में दशहरा के दिन दुर्गा मंदिर से कन्याओ द्वारा कलश यात्रा एवं डी जे व् बैंड बाजे के साथ झांकिया निकाली गई झांकियो की रैली उकवा से रेंज ऑफिस की ओर निकली बिच में मेथाडिस्ट चर्च के सामने सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जेम्स बारीक एवं उनकी टीम के द्वारा मसीह समाज के सौजन्य से महारैली में सामिल सभी श्रद्धालुओ को शरबत वितरण किया गया इसी तरह रास्ते में अनेकों जगह शीतल जल एवं शरबत पिलाया गया । रैली रेंजओफिस से होते हुए उकवा केम्प और वंहा से बस्ती का भ्रमण करते हुए सूर्या मैदान पहुंची । जंहा भारी आतिशबाजी के बाद श्री राम के द्वारा रावण दहन किया गया उत्तर उकवा सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम धानीटोला में किया गया विशालकाय सर्प अजगर का रेस्क्यू जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि अभी नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और नवरात्रि के पावन पर्व में नवमी के दिन ग्राम धानीटोला उकवा में एक विशालकाय अजगर दिखने की सूचना वन विभाग को मिली सूचना पाकर वन विभाग का रेस्क्यू टीम मौके पर जा पहुंचा मौके पर देखा गया कि श्री चौधरी जी के घर के पास में उनके खेत में एक विशालकाय सर्प बैठा हुआ है और आराम कर रहा है जैसे ही वहां रेस्क्यू टीम पहुंची सर्प ने उपस्थिति पाकर मौके से भागने लगा जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ा गया सुरक्षित पकड़ने के पश्चात उसे घने जंगलों में छोड़ दिया गया है। पूर्व नपाध्यक्ष व बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी अनुभा मुंजारे द्वारा २७ अक्टूबर को अपना नामांकन फार्म दाखिल किया जाएगा २७ अक्टूबर को सुबह ११ बजे पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार के निवास गोंदिया रोड से नामांकन रैली निकाली जावेगी। इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी मुंजारे ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में इस बार सत्ता परिवर्तन की लहर है और भाजपा के १८ साल के कुशासन से जनता त्रस्त हो गई है। उन्होंने केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर तंज कसते हुये कहा कि गौरीशंकर जी का बयान व उनके बड़बोलेपन से जिले की जनता ही नहीं भाजपा के नेता भी परेशान है। वे इतने अर्नगल बातें करते है कि उनकी बातों को अब लोग प्रमुखता से न लेकर मजाक में लेते है। अब जनता ने मन बना लिया है कि सत्ता परिवर्तन करना है।