Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2023

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami परेड ग्राउण्ड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया गया मुख्यमंत्री ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई तथा अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में डिवाइडर पर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर उन्हें बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार में उनके साथ बैठे दो अन्य सहयोगी भी चोटिल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद हरीश रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनके सभी टेस्ट किये गये । कोई बड़ी चोट न होने के कारण रात 3 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया राज्य आंदोलनकारी के परिजनों को नौकरियों में 10% छैटिज़ आरक्षण को लेकर एक बार फिर मामला अटक चुका है। दरअसल प्रवर समिति का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ गया है जिससे अभी तक 10% आरक्षण का मसला हल नहीं हो पाया है । प्रवर समिति में सदस्य भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि वह लोग राज्य आंदोलनकारी की भावनाओं के अनुरूप ही काम कर रहे हैं और इसमें कोई त्रुटि न हो इसलिए इसमें समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी से अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए प्रवर समिति लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा फुल प्रूफ अधिनियम बनाने की है इसलिए राज्य आंदोलन कार्यों को निराश नहीं होना चाहिए। हरिद्वार में लगातार जारी है अवैध खनन और जिसमें तीन दिनों की छुट्टी होने से खनन कारोबारियों को एक मौका मिल गया जिसमें अब उनको दिन-रात अवैध खनन करना शुरू कर दिया ऐसे में उपजिला अधिकारी हरिद्वार अजय वीर सिंह द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें खनन अधिकारी के संयुक्त रूप से हरिद्वार के लक्सर रोड पर औचक निरीक्षण किया गया मौके पर अवैध खनन से लगे तो ट्रैक्टर शीज़ किए गए वहीं मौके पर अधिकारियों ने पाया कि किस तरह से लगातार खनन माफिया द्वारा अवैध खनन जारी है इससे पूर्व भी यह क्षेत्र अवैध खनन के लिए प्रचलित है अधिकारीयो की इस कार्यवाही के बाद छेत्र में हड़कंप मच गया रुड़की में बाल्मिकी जयंती के नाम पर जागरण कराने को लेकर चंदा मांगने वाले दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनके पास से पुलिस को चंदे की रसीद बुक और नगदी भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी सुशील कुमार और कुंवरपाल जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं जो पिछले लंबे समय से चंदे की रसीदें काट रहे थे। दरअसल आज सुबह सबसे पहले दोनों ठग तहसील कार्यालय और खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से जागरण के नाम पर उन्हें गुमराह करके रसीद काटी। इसके बाद दोनों अचानक एस पी देहात कार्यालय जा पहुंचे जहां एस पी देहात कार्यालय में तैनात स्टाफ को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की तो दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है राजधानी देहरादून की कारगी चौक स्थित दुर्गा मंदिर को स्थानीय लोगों की सहायता से पुनर्स्थापित किया गया है। मंदिर समिति के महासचिव सागर राजपूत ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के निर्माण कार्य के दौरान मंदिर का काफी हिस्सा सड़क की जद में आ गया था। जिसकी वजह से मंदिर को तोड़ना पड़ गया था। परंतु अब एक बार फिर स्थानीय लोगों की सहायता से मंदिर को बनाकर पुनः स्थापित कर दिया गया है स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मंदिर को लेकर लोगों की काफी पुरानी मान्यताएं हैं। यह मान्यताएं उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है जिससे कि उनके अंदर इस मंदिर को लेकर काफी श्रद्धा है।