गौ तस्करी करते पकड़ाया तस्कर वन्य प्राणी का मास खाते पकड़ाए आरोपी चेक पोस्ट पर प्रशासन की वाहनों पर पैनी नज़र गत दिवस लामता थाना के क्षेत्रान्तर्गत टाँकाबर्रा पँचायत के खर्राकोना चौक में इस्राइल बुढ़ियागाँव निवासी द्वारा दो बैल को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हांकते हुए ले जा रहा था मुखबिर की सूचना पर लामता पुलिस द्वारा घेराबंदी करके दो बैल के सहित आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ करने पर बैल को कटनी के लिए ले जाना बताया जिसपर लामता पुलिस गौवंश धारा 4 से 9 मध्यप्रदेश गौवंश हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी इस्राइल कुरेशी को गिरप्तार किया गया है एवं बैलों को सुरक्षित रखने हेतु तथा डॉक्टरी मुलायजा कराकर डोंगरिया गौशाला भेज दिया गया है । वन परिक्षेत्र कार्यालय किरनापुर के द्वारा वन्य प्राणीयो को बचाने की मुहिम को लेकर मुखबीर की सूचना पर तीन आरोपी को पके हुए मास सहित उनके घर में ही पकड़ा गया. मामला तहसील मुख्यालय किरनापुर से लगभग 12किलोमिटर दूर ग्राम पंचायत किन्ही के अन्तर्गत ग्राम बंगाली टोला में आरोपियों के घर से पका हुआ मास पकड़ा गया. उपरान्त वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी युवराज चेतराम राजू शेषराम कमलेश को न्यायालय भेज दिया गया. आदर्श आचार संहिता के दौरान तहसील मुख्यालय किरनापुर से लगभग 4 किलोमिटर दूर लांजी मुख्य मार्ग की ग्राम पंचायत बिनोरा में स्थित आर टी ओ चेक पोस्ट में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारी पंकज जैन वाहन चेक पोस्ट प्रभारी की उपस्थित में मार्ग से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए चार पहिया वाहनों के दस्तावेजों को देखा जा रहा है. वही वाहन चेक भी किया जा रहा है. वही जिले के कलेक्टर डाक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा चेक पोस्ट पर किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आरटीओ के अधिकारियो द्वारा भी निरंतर जिले में स्थित चेक पोस्ट का दौरा कर वहा की स्थिती का जायजा लिया जा रहा है. कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )के तत्वावधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ 123 वीं बटालियन बालाघाट के सहयोग से गृह मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 15वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का पहला दल पूर्वी दिल्ली से बालाघाट पहुंचा जिनका डीब्रीफिंग कार्यक्रम विचारों का आदान-प्रदान का आयोजन स्थानीय अंबेडकर चौक बालाघाट में शडी एस रणदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट के मुख्य अतिथि में श्री सी के तिवारी मुख्य एस्कॉर्ट सीआरपीएफ 123 वीं बटालियन बालाघाट के आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के लेखा एवम कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री सी आर जघेला के द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई