केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । मुंडा ने पत्रकार भारत को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनजातीय समूह को सबसे ज्यादा महत्व दिया है । आदिवासियों के विकास को सुनिश्चित करते हुए उन्हें संपूर्ण रूप से आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं । लेकिन 70 वर्षों में कांग्रेस ने जनजाति वर्ग को उपेक्षित रखा । उन्होंने सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए आदिवासियों का उपयोग किया । मध्य प्रदेश में जनजातीय वर्ग की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा है । लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों के हकों को छीनने का काम किया था । जिसके चलते आदिवासी मध्य प्रदेश में परेशान हो गए थे इसलिए इस चुनाव में जनता अब कांग्रेस को नकार रही है ।