क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है । प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने दो बार 7 प्रत्याशियों को बदल दिया है । बुधवार को कांग्रेस ने सुमावली पिपरिया बड़नगर और जोरा के प्रत्याशियों को बदल दिया। प्रत्याशियों को बदलने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि उन सीटों पर प्रत्याशियों बदल गया है जहां प्रत्याशी कमजोर नजर आ रहे थे उनकी जगह पर अब जीतायू प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है । कांग्रेस का कहना है की जरूरत पड़ने पर अभी और प्रत्याशियों को भी बदला जा सकता है ।