Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
25-Oct-2023

एक्टिंग से ब्रेक लेंगे रणबीर कपूर! रणबीर कपूर अब एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेंगे रणबीर कपूर अब एक्टिंग से लंबा ब्रेक लेंगे। इस वक्त वो पूरा क्वालिटी टाइम बेटी राहा के साथ बिताएंगे। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि आने वाले दिनों में आलिया अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी रहेंगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रणबीर ने ये फैसला लिया है। कंगना ने लाल किला मैदान में किया रावण दहन दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में 24 अक्टूबर की शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रावण के पुतले का दहन किया. उनके साथ इस समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया. इस मौके की तस्वीरें सामने आ गई हैं. कास्टिंग काउच पर बोलीं रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली अनुपमा शो में अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हो चुकी हैं. उनके शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो से सालों बाद उन्होंने टीवी पर कमबैक किया और छा गईं. हालांकि सक्सेस देखने से पहले उन्होंने काफी कुछ साहा भी है. एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि टीवी से पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी. पर वहां उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने टीवी पर काम करना शुरू किया.