कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों के नतीजे को लेकर दावा किया कि वह पांच राज्यों में जरूर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर चुनाव को मेरा चुनाव कहते हैं। मुझे देखकर वोट दो ऐसा पीएम कहते हैं। पीएम हर चुनाव नगर निगम चुनाव विधानसभा चुनाव को खुद को मतदान करने के लिए कहते हैं। खरगे ने कहा कि क्या पीएम खुद सीएम बनने जा रहे हैं? हालांकि लोग सोच समझकर स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं जिन्होंने उनके लिए काम किया हो। UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा इजराइल इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है। इस बीच UN में इजराइल के एम्बेसडर गिलाद इरदान ने बताया है कि इजराइल UN अधिकारियों को वीजा नहीं देगा। इरदान ने बताया- हमने पहले ही मानवीय मामलों के अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है। गुजरात की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी गुजरात के अरावली जिले में बुधवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर आ गए। इससे आग की ऊंची-ऊंची लपेटें उठने लगीं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है। कुल्लू दशहरा उत्सव में इंटरनेशनल कल्चर परेड हिमाचल के कुल्लू में चल रहे दशहरा उत्सव में आज इंटरनेशनल कल्चर परेड निकलेगी। 14 देशों के लोग अपने झांकियां निकालकर अपनी संस्कृति के बारे में बताएंगे। पहली बार दशहरा उत्सव में इस तरह की परेड का आयोजन किया जा रहा है। महुआ बोलीं- फेक डिग्री वाले की जांच कब होगी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की चिट्ठी पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच करने में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पूरा सहयोग करेगा। सेंसेक्स 48 अंक की बढ़त के साथ 64619 पर खुला शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (25 अक्टूबर) को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48 अंक की बढ़त के साथ 64619 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 5 अंक की तेजी रही यह 19286 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।