दशहरा पर पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने की शस्त्र पूजा । इस अवसर पर वाहनों की पूजा भी की गई । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन फार्म जमा करना शुरू हो चुका है जहां जबलपुर में नामांकन फॉर्म कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में जहां कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी नवमी के मौके पर शुभ मुहूर्त को देखते हुए फार्म दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एकता को ठाकुर पूर्व विधानसभा से लखन घनघोरिया उत्तर मध्य विधानसभा से विनय सक्सेना बरगी विधानसभा से संजय यादव ने अपना फार्म आज दाखिल किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी के पनागर के प्रत्याशी सुशील इंदु तिवारी पूर्व विधानसभा से अंचल सोनकर के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अपना फार्म जमा किया गया है मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सैन्य एरिया में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसे कैंट थाना पुलिस को सौप है। युवक सेना की वर्दी ने घूम रहा था। वर्दी में ओ.सी साहब लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के पास से कई आईडी कार्ड फ़ोटोस और ऊर्दू में लिखे कुछ कागज मिलें है। आरोपी के पास से जो दस्तावेज मिलें है वह बिहार के है। कैंट थाना पुलिस अब संदिग्ध युवक से पूछताछ में जुटी हुई है। स्टेट जीएसटी की टीम ने सोमवार की रात को शिव नगर स्थित पान मसाला- सिगरेट कारोबारी के आफ़िस में छापामार कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। जांच के दौरान टीम को भारी अनियमिताएँ मिली हैं। बता दें कि दस्तावेजों के जांच की यह कार्रवाही पिछले तीन दिनों से चल रही थीं।