मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच टिकट वितरण को लेकर कई दावेदार नाराज हैं। हरदा से भाजपा नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जैन ने हरदा प्रत्याशी कमल पटेल को टिकट देने की वजह से अपना इस्तीफा दे दिया और उन पर गंभीर आरोप लगाए। सुरेंद्र जैन इस दौरान फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने जान की बाजी लगा दी उन्होंने मेरे नेता तक का सम्मान नहीं किया। उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया उस नंद कुमार चौहान के नाम का शिलालेख नाली में पटक दिया। सुरेंद्र जैन का आरोप है कि BJP पार्टी सिर्फ परिवार वाद चला रही है। BJP पार्टी BJP न रहकर कमल पटेल की पार्टी हो गई है। कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने का मेरा कोई विषय नहीं है। और चुनाव लड़ने का भी कोई विषय नहीं है।