क्षेत्रीय
MP में दो बार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे स्व नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा से दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। एक दिन पहले निर्दलीय के रूप में नामांकन फॉर्म भी बुलवा लिया था। हर्षवर्धन का कहना है कि निमाड़ मालवा में नंदू भैया ने पार्टी को सींचा लेकिन पार्टी ने उनके साथ पक्षपात किया। अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।