पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में कांग्रेस के खेल को बिगड़ने का काम कर रहे हैं. सपाआम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने खड़े हो रहे हैं. राज्यों मे कोई गठबंधन नहीं हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन लागू होगा.जिसके कारण कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है. मध्य प्रदेश में सपा और आम आदमी पार्टी के 100 सीटों पर उम्मीदवार खड़े होने जा रहे हैं. वहीं बसपा भी लगभग 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इंडिया गठबंधन के राजनीतिक दल कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाएंगे.सहयोगी दल जानबूझकर कांग्रेस के खेल को बिगाड़ रहे हैं.ताकि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हक जमा सके. राजनीति में सब कुछ जायज है. सहयोगी ही सहयोगियों को काटते हैं.