Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2023

1. नकुलनाथ ने किया कन्या पूजन भक्ति और आराधना के महापर्व नवरात्र की नवमीं पर विशेष पूजन अर्चन कर कन्या भोज का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर किया। जिसमें सांसद नकुलनाथ ने धर्मपत्नी प्रियानाथ के साथ कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी। छिंदवाड़ा में नवरात्र की नवमीं पर सांसद नकुलनाथ ने सपत्नी सनातन संस्कृति व रीति-रिवाज के अनुसार कन्याओं के पैर पखारे व तिलक पूजन आशीर्वाद प्राप्त किया।शिकारपुर निवास पर नवमीं पर आयोजित कन्याभोज में 101 कन्याएं शामिल हुई। आयोजन के बाद सभी कन्याओं को सांसद नकुलनाथ व प्रियानाथ ने उपहार प्रदान कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 2. हमें फिर से जीत का इतिहास दोहराना है- प्रियानाथ सम्पूर्ण जिले में महिला सशक्तीकरण की अलख जगाने के साथ ही कांग्रेस व नकुल-कमलनाथ के द्वारा जनहित में किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एक अभियान पर निकली प्रिया नकुलनाथ ने सोमवार को आदिवासी बाहुल्य अंचल अमरवाड़ा पहुंच कर महिला समूहों एवं आम नागरिको से मुलाकात की इस दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ माता जगतदेव मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना व आरती कर माता रानी को चुनरी चढ़ाई। अमरवाड़ा के कार्यक्रम में अपनी सादगी और अपने अलग अंदाज के लिये पहचाने बनाने वाली प्रियानाथ ने महिलाओ से सीढ़ियों पर तो किसी से चबूतरे तो किसी से बेंच पर बैठकर चर्चा करते नज़र आईं। साथ ही आमसभा को संबोधित करते हुए प्रियानाथ ने कहा कि हमें एक बार फिर से अपनी जीत का इतिहास दोहराना है और 17 नवम्बर को मतदान के बाद 18 नवम्बर को कमलनाथ जी के जन्म दिवस पर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की शुभकामना देना है। 3. पूर्व CM कमलनाथ से चुनाव लड़ने भाजपा प्रत्याशी भरा नामांकन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ने छिंदवाड़ा विधानसभा में विवेक बंटी साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज भाजपा जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने उनका नामांकन पर्चा लिया। मीडिया से चर्चा में भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बताया कि नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में नवमी के दिन उन्होंने अपना शुभ मुहूर्त का नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 4. पांच दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आयेंगे कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। सांसद कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम कमलनाथ का मंगलवार को सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। जिसके बाद वे शिकारपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। व शाम 6 बजे पोला ग्राउंड पहुंचकर आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। 5. टिकट बदली नहीं गई तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे - पं. रमेश दुबे चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे का जोरदार शक्ति प्रदर्शन देखकर भाजपा के होश उड़े हुए हैं। पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने चौरई के एक निजी लॉन में हजारों कार्यकर्ताओं के सामने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए पंडित रमेश दुबे ने कहा कि यदि भाजपा मुझे टिकट नहीं देना चाहती तो कोई बात नहीं किसी और को दिया जाए हम सब साथ देंगे। लेकिन जिला पंचायत चुनाव में गद्दारी करने वाले का साथ नहीं देंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश भाजपा को हमारा प्रस्ताव भेजेंगे। अगर हमारा प्रस्ताव मान्य नहीं होता हैं तो कार्यकर्ता निर्णय ले कि आगे क्या करना है। भाजपा में चौरई के लिए घोषित प्रत्याशी लखन वर्मा की टिकट बदली नहीं गई तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे। बैठक में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। 6. नामांकन दाखिल करने से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज चौरई विधानसभा में भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल में प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भी टिकट बदलने को लेकर खींचतान मची हुई है। एक तरफ जहां भाजपा से पंडित रमेश दुबे के समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में भी सुजीत चौधरी को टिकट मिलने के बाद बगावत होती नजर आ रही है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के चौरई निर्वाचन शाखा छिंदवाड़ा में आज कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने विधानसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन दाखिल किया। बता दे कि यहां पर कांग्रेस ने विधायक सुजीत चौधरी को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेता बंटी पटेल के द्वारा नामांकन दाखिल करने से उनके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। 7. निगमायुक्त ने किया विसर्जन स्थलों एवं दशहरा मैदान का निरीक्षण आगामी दिनों में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के विभिन्न नदी तालाब में किया जाना है। जिसकी व्यवस्था देखने निगमायुक्त राहुल सिंह शहर के मुख्य मूर्ति विसर्जन स्थलों पर पहुंचे। आयुक्त ने कुलबहरा नदी छोटा तालाब एवं बोदरी नदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं स्थलों में साफ सफाई के निर्देश दिए इसके साथ ही आयुक्त ने विसर्जन के दिनों में निकाय के पर्याप्त अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए जो विसर्जन दिवसो में 24 घंटे स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही निगमायुक्त ने सभी स्थलों पर तैराको की भी व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त दशहरा मैदान पहुंचे जहां उन्होंने सभी तैयारियो को देखा और मैदान में सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। 8. ससुराल से प्रताड़ित महिला ने की न्याय की मांग कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक प्रताड़ित महिला ने पति और ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है और आए दिन ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पहले जहर का सेवन भी कर लिया था परंतु सुधार न होने पर आज कोतवाली थाना पहुंच महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुलहनी से न्याय की मांग की है। 9. घर घर हो रहा विज्ञान वाटिका का स्वाध्याय जैन समाज की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं तीर्थधाम चिदायतान हस्तिनापुर के संयुक्त तत्वावधान में श्री जिनेन्द्र पूजन एवं स्तुति के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका के नौवें पुष्प का आयोजन किया गया है। जिसमे 101 प्रतिभागी सम्मानित होंगे साथ ही फेडरेशन के मिडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण विश्व से दस हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।जिनशासन की सुंदर प्रतियोगिता विज्ञान वाटिका का घर घर स्वाध्याय चल रहा हैं जिससे सकल जैन समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 10. कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोतवाली पुलिस ने सारसवाड़ा में अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को धर दबोचा युवक के पास से बड़ी मात्रा में 105 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई जानकारी के अनुसार युवक अवैध महुआ की हाथ भट्टी शराब स्वयं निर्मित कर शराब को बेच रहा था पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिसके पास से सात प्लास्टिक के डिब्बे से प्रत्येक डिब्बे में 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। जिसकी कुल कीमत 10500 रु आंकी जा रही है। आरोपी संजय माहौरे निवासी सारसवाड़ा थाना कुण्डीपूरा के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है।