विधि-विधान से किया गया जवारा और कलश विसर्जन असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है विजयादशमी केरला पुलिस ने मॉयल नागपुर को पराजित कर जीता खिताब जगत जननी मां आदिशक्ति की पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि के नवमीं के दिन श्रद्धालुओं द्वारा घरों व देवी मंदिरों में रखे गये जवारा व ज्योति कलशों का विधि विधान से विसर्जन के लिये जस मंडली व ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। कलश व जवारा का विसर्जन नदी तालाब व नहरों में किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। सार्वजनिक दुर्गा पंडालों मे नवमी के दिन हवन-पूजन कर महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) पर्व शहर मुख्यालय सहित जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दशहरा पर्व को लेकर आयोजन समितियों द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है वहीं जिला व पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर मुख्यालय में महावीर सेवा दल समिति द्वारा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाने तैयारी कर ली गई है। स्थानीय गव्र्हमेंट स्कूल मैदान में लंकापति रावण व कुंभकरण एवं मेघनाथ का पुतला दहन किया जाएगा। महावीर सेवा दल समिति द्वारा दशहरा पर्व पर गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मॉयल नवदुर्गा उत्सव समिति मॉयल लिमिटेड उकवा खान के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया फुटबाल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का नवमी के दिन फाइनल मैच केरला पुलिस व मॉयल नागपुर के बीच खेला गया। जिसमें केरला पुलिस ने शानदार २ गोल दागकर २-० से जीत प्रात्त कर विजेता होने गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम केरल को एक लाख रूपये व ट्राफी व उपविजेता टीम नागपुर को ५० हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे प्रदेश व जिले में विधानसभा चुनाव के लिये ७ नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये पूरे प्रदेश सहित जिले भर में शासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग संभाग क्रमांक १ द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का नारा व संदेश देते हुये मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई है। भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम ऑवलाझरी समीप दो बाईक में हुई आपसी भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा आईटीआई का छात्र है जो कैमरामैन का भी काम करता है। जिसको भरवेली चेक पोस्ट पर बतौर कैमरामैन के तौर पर काम पर रखा गया था। जो बैटरी खत्म होने पर दूसरी बैटरी लाने के लिए अपने घर कोसमी जा रहा था। जबकि भरवेली निवासी आशीष पेंटिंग का ठेकेदार है जो बालाघाट साइड से वापस भरवेली जा रहा था। बताया जा रहा है कि कृष्णा जब मोटरसाइकिल से आवलाझरी दरबार के पास पहुंचा तो सामने ऑटो देकर उसने जोर से ब्रेक लगाया। तभी मोटरसाइकिल में सवार बालाघाट से भरवेली जा रहे आशीष की बाईक से भिड़ंत हो गई।