मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के दीवड़िया दौरे पर रहे जहां वे भाजपा उम्मीदवार करण सिंह वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि झूठ पत्र कांग्रेस लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने मेरी सभी योजनाए बंद कर दी थी. कांग्रेस जनता का भला नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लाडली बहनों यदि कमलनाथ की सरकार आ गई तो ना लाडली रहेगी ना बहना रहेगी.