क्षेत्रीय
जिले की आष्टा विधानसभा सीट पर भाजपा की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशी गोपाल सिंह का विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर आष्टा में भाजपा के दो गुटों की बैठक हुई। एक गुट की बैठक में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक होकर रोने लगे। विधायक ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से काम किया है हमेशा कार्यकर्ताओं की सुनी..विधायक के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही बीजेपी से अपनी उम्मीदवारी जता रहे एक गुट की बैठक में भी कार्यकर्ताओं ने गोपाल सिंह का टिकेट बदलने की मांग की।