Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2023

दशहरे की तैयारीयां पूरी | EMS TV 23-Oct-2023 #navaratri #mpnews #bhopalnews नवरात्रि के 9 दिन की पूजा आराधना के बाद दसवें दिन दशहरे का पावन पर्व मनाया जाता है । मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित देश भर में दशहरे का पावन पर्व मनाया जाएगा । राजधानी में करीब 10 से अधिक जगहों पर रावण के पुतले दहन किए जाते है । जिसमें छोला दशहरा मैदान का रावण दहन सबसे पुराना है यहां करीब 136 सालों से दशहरे का पावन पर्व मनाया जा रहा है । इसके अलावा टीटी नगर दशहरा मैदान बिट्टन मार्केट कोलार आनंद नगर सहित अनेक जगहों पर रावण दहन होता है ।