सलमान-कटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी आज सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर-3 का गाना रिलीज हो गया है। लेके प्रभु का नाम गाने में सलमान-कटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। धमाकेदार पार्टी म्यूजिक के साथ इस गाने के विजुअल भी कमाल के हैं। लीक हुआ कॉफी विद करण-8 का प्रोमो काॅफी विद करण 8 के पहले एपिसोड का प्रोमो ऑनलाइन लीक हो गया है। इसके पहले एपिसोड में बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ नजर आने वाले हैं। करण जौहर का इस चैट शो का 8वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इसका पहला एपिसोड डिज्नी+हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर को प्रीमियर होगा। भारत में फिर से काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार बीते 7 साल से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा हुआ था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में इस बैन को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। इस बैन के चलते माहिरा खान फवाद खान आतिफ असलम अली जफर जावेद शेख और राहत फतेह अली खान समेत कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों पर असर पड़ा था।