1. टिकट घोषित होने के बाद भाजपा में मचा बवाल चौरई में भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी हैं।यहां से भाजपा ने लखन वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद चौरई भाजपा में हंगामा हो गया। सैकड़ो की तादाद में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया। देर शाम चौरई से सैकड़ो की तादाद में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बता दें की चौरई विधानसभा में पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह दावेदार माने जा रही थे। लेकिन संगठन ने यहां पर लखन वर्मा को प्रत्याशी बना दिया है। जिसके चलते पंडित रमेश दुबे के समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया। बताया जाता है कि इसमें नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति सहित पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल है। 2. डूब क्षेत्र के किसानों को मिलेगा स्पेशल पैकेज- कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाली परियोजना चौरई विधानसभा की माचागोरा परियोजना से प्रभावित किसानो ने आज छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम सिहोरा मडका में कमलनाथ की सभा में पहुंचकर समस्या से अवगत कराते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। कमलनाथ ने किसानों को अस्वस्थ किया है कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी डूब क्षेत्र के किसानों को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। 3. शिवराज जी के लिये बाम्बे में सर्वाधिक संभावनायें-कमलनाथ उभेगांव व सिहोरा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीते 42 सालों के विकास के गवाह आप सभी है मुझे कुछ कहने और बताने की आवश्यकता नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुटकी लेते हुये कहा कि शिवराज सिंह चौहान के लिये बॉम्बे की फिल्मी दुनिया में खूब संभावनायें है। वे इतने बड़े कलाकार है कि उनकी घोषणायें कभी धरातल पर नहीं आती फिर भी वे अपनी घोषणाओं की कला का प्रदर्शन निरंतर जारी रखते हैं। 18 साल बाद उन्हें लाड़ली बहनों की याद आई है इसके पहले उन्हें किसी की याद नहीं आई। उनके घोटालों और घपलों का जवाब देने का समय आ चुका है। 4. सौंसर में नकुलनाथ ने किया रोड़ शो सांसद नकुलनाथ ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सौंसर के ग्यारह बड़े ग्रामों सहित अनेकों संलग्न ग्रामों में रोड शो किया।ग्राम बग्गु बिछुआ से प्रारंभ हुये इस रोड शो में सांसद नकुलनाथ के साथ कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौरे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहम केशव बोड़े व अनिल ठाकरे साथ रहे। जगह जगह पर ग्रामीण महिलाओं ने सांसद का तिलक लगाकर स्वागत किया व बुजुर्गों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। अपने रोड शो के माध्यम से सांसद नकुलनाथ ने बग्गु बिछुआ से ग्राम ऊंटेकाटा करमाकड़ी घोटी परतापुर सायरा बेरडी गुजरखेड़ी बेलगांव जाम व अन्य संगम ग्रामों के ग्रामवासियों से सौजन्य भेंट की। 5. कैमरे में कैद हुआ तेंदुए का शिकार करते हुए वीडियो पांढुर्णा वन विभाग के रेंज में तेंदुए की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है यहां तेंदुआ मवेशियों का शिकार करके उनको मौत के घाट उतार रहे है। मामला पांढुरना के बूचनखापा ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले बालापुर गांव का है। जहा किसान परसराम पराड़कर की पालतू गाय के बछड़े का शिकार कर उसे घसीटते हुए यह घटना कैमरे में कैद हुई। इसी प्रकार दूसरी घटना किसान भाऊराव हिंगवे के खेत में घटित हुई जहा तेंदुए में बकरी का शिकार किया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जंगल में जाकर कैमरे लगाए और उसी कैमरे में तेंदुए की शिकार करते लाइव वीडियो दिखाई दिया। वही इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में मुनादी करके सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। 6. बार्डर पर डॉक्टर से SST ने जप्त किए 20 लाख विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर लगातार पुलिस विभाग द्वारा सघन चैकिंग के आदेश पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा दिए गए थे। कुंडीपुरा पुलिस ने आज सुबह सिंगोड़ी मार्ग में राजाखोह ढाना के पास चैकिंग के दौरान सागर से आ रही चौपाइयां वाहन से डॉक्टर मुखारिया के पास से नगद 20 लाख रुपए ले जाते हुए जप्त किए गए। अब आयकर विभाग द्वारा जप्त की गयी राशि की जांच की जा रही है। 7. मजदूरों से भरी पिकअप पलटी मोहखेड़ के पास मजदूर से भरी पिकअप वाहन पलट गयी जिसमें 10 से 12 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। घायलों ने बताया कि खेत मे लहसून लगाने जा रहे थे। उसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। 8. चुनाव के लिए तैयार कलेक्ट्रेट परिसर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है जिसको लेकर एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाते हुए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगा कर नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो चुकी है।