सी.एम राइज शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती स्कूल बालाघाट में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत २१ अक्टूबर को इलेक्शन केबीसी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को मतदान करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की जानकारी के साथ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक के लिए आयोजित इलेक्शन केबीसी की प्रशंसा की गई। उन्होंने हॉटशीट पर बैठकर इलेक्शन के.बी.सी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली शाखाएं बिरसा बैहर मलाजखंड का औचक निरीक्षण २० अक्टूबर को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी पटले द्वारा किया गया। इस दौरान सीईओ श्री पटले ने मलाजखंड शाखा में प्रतिदिन के बाउचर उपस्थिति पंजी की जांच कर शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी तरह शाखा बिरसा में समितिवार बिरसा सालेटेकरी मोहगाव दमोह मंडई मानेगाव अंतर्गत पैक्स कम्पुटराजेशन के संबंध में जानकारी ली गई। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा नशे पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों से जुड़े असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर रही है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह चेक पोस्ट नाका बनाकर वाहनों की भी जांच की जा रही है। जिले में गत तीन दिनों में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार के पास से अवैध रूप से २ किलो ३०० ग्राम गांजा कीमती करीब ३० हजार रूपये जप्त किया गया। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी २१ अक्टूबर को स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों व जवानों द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र व पुष्प गुच्छ चढ़ाकर वीर जवानों को नमन करते हुये उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई कार्यक्रम की शुरूवात आईजी संजय सिंह द्वारा परेड की सलामी के साथ की गई। तत्पश्चात शहीदों की सूची का वाचन किया गया। इस अवसर पर लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे सहित शहीद जवानों के परिजनों का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मॉयल नवदुर्गा उत्सव समिति मॉयल लिमिटेड उकवा खान मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आल इंडिया फुटबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे हजारों की संख्या में दर्शक दिन में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का लुफ्त उठा रहे हैं और रात में मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठा रहे हैं। टूर्नामेंट संरक्षक आर यू सिंग एवं खान प्रबंधक प्रशांत डकरे की अध्यक्षता में टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मॉयल इलेवन नागपुर एवं उत्तर प्रदेश एफसी बलिया के मध्य खेला गया जिसमें मॉयल इलेवन नागपुर की टीम ने 4-1 गोल से जीत हासील की । टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच केरला पुलिस केरल एवं राजस्थान यूनाइटेड जयपुर के मध्य खेला गया जिसमे केरला पुलिस केरल की टीम ने 0-4 गोल से जीत हासिल की। प्रदेश में १७ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये जिले की ६ विधानसभा सीटों में भाजपा ने पहले ४ विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। लेकिन वारासिवनी व बालाघाट सीट के लिये मंथन चल रहा था। आखिरकार २१ अक्टूबर को भाजपा ने बालाघाट व वारासिवनी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। वारासिवनी में प्रदीप जायसवाल व बालाघाट से भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेरे को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा में मौसम के पिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन व मौसम के नाम पर काफी विचार मंथन चल रहा था। मौसम की टिकट की घोषणा होते ही भाजपा कार्यालय में उनके सर्मथकों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। युवा नेत्री मौसम को बधाई देनेे का सिलसिला जारी हो गया। शहर मुख्यालय स्थित गर्रा छोटे पुल वैनगंगा नदी में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये करीब १५ वर्षीय बालक की नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। बालक की डूबने की सूचना पुलिस ने होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम को दी। जिससे होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। लेकिन शाम तक बालक का कुछ पता नहीं चल पाया था। बताया गया कि बालक शहर के वार्ड नंबर ६ बैहर चौकी निवासी लावांश पिता विनोद मात्रे है।