मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें जबलपुर जबलपुर की दो विधानसभा सीटों के प्रत्याशी के नाम भी दूसरी लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इन्हीं में से एक पनागर विधानसभा सीट है। जहां से राजेश पटेल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विनोद श्रीवास्तव को नरजअंदाज कर दिया गया। इससे कांग्रेस नेता की नाराजगी सामने आई है। विनोद श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक पत्र लिखते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। जबलपुर के लार्डगंज इलाके के यादव कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेलते कुछ लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 2 लाख रुपये के मोबाइल और तक़रीबन 87 हजार रुपये बरामद किया है। मामले की जाँच कर रहे दिनेश गौतम ने बताया की मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी लार्डगंज इलाके के एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है पुलिस ने मूखबर की सुचना के आधार पर मौके पर पहुंची और मकान के भीतर जाकर देखा तो वंहा एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। जबलपुर की लार्डगंज पुलिस ने अवैध पिस्तौल को बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी के पास एक गोल्डन कलर की पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है की उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी विजय नगर शताब्दी पुरम के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा जिसके पास एक गोल्डन कलर की पिस्तौल रखी हुयी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध हालत में घूमने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबलपुर मदन महल स्टेशन एक नंबर से रेलवे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इस व्यक्ति के पास तक़रीबन 6 लाख रुपये बरामद किये है। थाना प्रभारी जीआरपी शशि धुर्वे ने टीम गठित की बताया की उसे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेलवे प्लेटफ़ार्म पर एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जिसके पास रूपया है। पुलिस ने अपनी टीम चौकी प्रभारी मदन महल राजेश राज के साथ जब प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर जाकर देखा तो उन्हें एक व्यक्ति दिखाई दिया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिये शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा निर्वाचन सबंधी अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं । श्री राजन आज शुक्रवार को दोपहर बाद होटल कल्चुरि में आयोजित बैठक में जबलपुर संभाग के जिलों में चल रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे ।