Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Oct-2023

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आने के बाद विरोध के सुर तेज होने लगे हैं । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया गया । इतना ही नहीं उनके मुंह पर कालिख पोत कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई । नाराज कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय के अंदर तोड़फोड़ तक कर डाली । ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दामोदर यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा बांटे गए टिकटों से नाराज हैं उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में 50% से अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग की है इसके हिसाब से मध्य प्रदेश में करीब 126 सीटों पर ओबीसी वर्ग के टिकट होने चाहिए ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ । जबकि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस विषय पर पिछले लंबे समय से चर्चा चल रही थी । और उन्होंने इसे लेकर हामी भी भर ली थी । लेकिन प्रत्याशियों की सूची आने पर ओबीसी वर्ग को धोखा दिया गया । दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दामोदर सिंह यादव ने कहा कि जब तक कांग्रेस में दिग्विजय सिंह है तब तक कांग्रेस जीत नहीं सकती । इसलिए उन्हें पार्टी से निकल जाना चाहिए ।