1. कमलनाथ बोले उम्मीद से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे हम आज तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पार्टी के सदस्यों ने जमकर स्वागत किया। पीसीसीचीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जितनी उम्मीद की जा रही थी उससे कहीं ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे। नकुलनाथ ने कांग्रेस के वचन पत्र में घोषित वचनों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकार बनने पर पूर्व में घोषित ग्यारह वचन तो पूरे होंगे ही इसके अलावा जनता को दिये गये 101 वचनों में नारी सम्मान योजना 500 में गैस सिलेण्डर पुरानी पेंशन योजना के अलावा किसानों को गेंहू का समर्थन मूल्य 2000 रुपये एवं धान का 2500 रुपये दिया जावेगा। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री तीन दिनों तक छिंदवाड़ा में रहेंगे जहां वे कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 2. कांग्रेस ने देर रात जारी कीप्रत्याशियों की दूसरी सूची गुरुवार देर रात कांग्रेस द्वारा विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। 88 नामों की इस सूची में छिंदवाड़ा जिले के भी सभी विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया गया। जिसके तहत आज से चुनाव में नई सरगर्मी बढ़ना तय है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची में सांसद नकुलनाथ की घोषणा पर भी मुहर लगी है। सांसद नकुलनाथ द्वारा परासिया में सोहन वाल्मिक पांढुर्णा में नीलेश उईके और अमरवाड़ा में राजा कमलेश शाह के प्रत्याशी होने का ऐलान पूर्व में ही कर दिया गया था। गुरुवार को आई सूची के तहत उक्त तीनों नामों को हरी झंडी दिखाई गई। इसके अलावा चौरई से सुजीत मेर सिंह चौधरी सौंसर से विजय चौरे और जुन्नारदेव से सुनील उईके को पुनः विधानसभा में विधायक पद का प्रत्याशी बनाया गया है। 3.मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दवा विक्रेतासंघ व्यापारी और शैक्षणिक संस्थान द्वारा अलग अलग स्थानों पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए और संघ के लोगों से चुनावी चर्चा करते हुए हांथ बटाने को कहा। कमलनाथ ने कहा कि मेरे कंधों पर पूरे प्रदेश का बोझ है कुछ बोझ आपको उठाना है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाना है। 4. आबकारी अमले ने की छापामार कार्यवाही आज फिर आबकारी के संयुक्त अमले और पुलिस के सहयोग से कुरई और खमरा के नाले के अड्डों पर छापा मार ध्वस्त कर दिया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश और ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में हुई इस कार्यवाही में 4 हजार किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। जबकि लगभग 2 सौ लीटर हाथ भट्टी शराब को जप्त कर तीन प्रकरण दर्ज किए गए। वृत्त चौरई के आबकारी अमले को सहयोग करने जामई दमुआ अमरवाडा और वृत्त क्रमांक-1 और 2 का आबकारी अमला पहुँचा। बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खमरादातला और कुरई में दबिश देने के दौरान बिछुआ पुलिस का बल भी उपस्थित था। 5. नवरात्र के पांचवे दिन मंदिरों में भक्तों की धूम नवरात्र के पांचवे दिन गुरुवार को देवी मंदिरों में भक्तों ने मां स्कंद माता का आशीर्वाद मांगा और भव्य श्रंगार के साथ आरती पूजन किया गया। जिसमे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माता की पूजन कर आशीर्वाद लिया। शहर के अन्य देवी मंदिरों बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार संतोषी माता मंदिर गुलाबरा छोटी माता मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। 6. निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया की जिला अध्यक्ष डॉ मीरा पराड़कर के नेतृत्व में एवं नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सहयोग से परासिया रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में उपचार करने के लिए लाभार्थी उपस्थित हुए यूनाइटेड हेल्थ वर्कर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ मीरा पराड़कर ने शिविर में सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। 7. धार्मिक स्थल पर चली जेसीबी भड़का आदिवासी समाज धार्मिक स्थल पर चलवाई गई जेसीबी से नाराज आदीवासी समाज ने दशहरा मैदान में जमकर हंगामा मचाया। नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में महापौर विक्रम अहके सहित गोडवाना पार्टी के बड़े नेताओं धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब दो घंटे चले हमारों के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर धार्मिक स्थल को पूर्व अवस्था में किए जाने मिले आश्वासन के बाद आदीवासी समाज माना लेकिन समाज के लोगों को मनाने में प्रशासन को काफी मशकत करनी पड़ी। समाज के लोगों का कहना था कि दशहरा मैदान में उनके देव का धार्मिक स्थल है। बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम द्वारा चबूतरे की दीवार को तोड़ दिया गया। जबकि यहां समाज के लोग देव की पराम्परिक पूजा अर्चना वर्षो से करते आ रहे है। आचार संहिता को सहारा बनाकर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई से समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची। 8.विद्या भूमि में गरबे एवं विजयादशमी पर्व का उल्लास विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में माँ भगवती की पूजा व आराधना का पर्व तथा अधर्म अन्याय और अत्याचार पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा उत्साह पूर्वक गरबा नृत्य की के साथ संपन्न हुआ। गरबा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं के विभिन समूहों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गरबा प्रतियोगिता में विजयी समूहों को पुरुस्कृत किया गया।इसी अवसर पर दशहरा उत्सव पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का श्री राम द्वारा दहन किया गया। 9. रोटरी क्लब ने किया निःशुल्क शिविर का आयोजन रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कटे-फटे होंठ के मरीजों की जांच की गई जिसमें चिन्हित मरीजों की निशुल्क सर्जरी अस्पताल में की जाएगी। 10. माता को भेंट की 151 फिट की चुनरी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 39 में क्षेत्रीय महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा 151 फीट की चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमे मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कलेक्टर बंगला स्थित दुर्गा माता मंदिर में चुनरी भेंट की।