क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है मतदान के पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर लगातार जारी है । शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भाजपा मीडिया सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की दूसरी सूची पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस में टिकटों की बोली लगाई गई है । पहले कांग्रेस ने कहा था की टिकट सर्वे के आधार पर दिए जाएंगे । लेकिन कांग्रेस में टिकटों की बोली लगाई गई । जिसके कारण कांग्रेस की कपड़ा फाड़ लड़ाई बंद कमरों से बाहर आ गई है ।