Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Oct-2023

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा नाबार्ड से ऋण के लक्ष्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा आवंटन की प्रगति संतोषजनक नहीं है। सभी विभागों को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है मुख्य सचिव ने सभी विभागों के सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को ऋण वितरण एवं अदायगियों में तेजी लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। देहरादून के डीएवी कॉलेज की पीछे की दीवार ढह गई। दीवार गिरने की वजह से एक युवक और युवती इसकी चपेट में आ गए। दोनों ही भाई बहन थे जो की मौके से गुजर रहे थे। दीवार गिरने की वजह से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इसी सिलसिले में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज परिसर का घिराव करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। छात्र संघ के अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने बताया कि पूर्व में ही कई बार कॉलेज प्रशासन को कॉलेज की जर्जर दीवारों के बारे में अवगत कराया जा चुका था। बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी तरीके की कार्यवाही नहीं की गई। सेंट जॉर्ज कॉलेज में सालाना खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 675 छात्रों ने भाग लिया और कई स्पर्धा में नए रिकॉर्ड स्थापित किया इस दौरान मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कार्यक्रम का विधिवत्त उद्घाटन किया उन्होंने सभी से खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने सभी आगंतुकों और अभिभावकों का स्वागत किया इस दौरान विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए डोईवाला के किसान जहां पिछले 4 दिनों पहले हुई बे मौसम बरसात की वजह से भारी नुकसान झेल चुके हैं उसके बाद अब जंगली हाथियों ने एक बार फिर से किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया। राजाजी नेशनल पार्क व लच्छीवाला रेंज से सटे बुल्लावाला गांव कर आबादी इलाके में जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार जारी है। देर रात भी हाथीयो के झुंड ने किसानों की गन्ने व धान की पकी-पकाई फसल को तहस-नहस कर दिया। जिसकी वजह से किसानों में भारी आक्रोश है।