क्षेत्रीय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारको द्वारा नवगठित राजनैतिक दल राष्ट्रीय जनहित पार्टी ने भी मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं । ज्ञात हो कि भारत हितरक्षा अभियान से प्रेरित इस नए राजनीतिक दल जनहित पार्टी का विधिवत गठन दिनांक 10 सितंबर को ही हुआ है। इन्दौर प्रेस क्लब में में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर राष्ट्रीय जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 और इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 सहित मध्यप्रदेश की कुल आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जाने की घोषणा की।